Haryana News : लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जारी की है। इस बार करीब 7,01,965 महिलाओं काे योजना का लाभ मिला है।
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा लाडो लक्ष्मी ऐप पर 9.05 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 7.01 लाख पात्र पाई गईं, 5.58 लाख ने E-KYC पूरी की।
LIVE: दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता का वितरण (चंडीगढ़) https://t.co/8O4VceFwGN
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 3, 2025

