सीएम मान का ऐलान, पंजाब-हरियाणा के खनुरी बॉर्डर पर 21 साल के शुभकरण की मौत के विरोध में किसान आज काला दिवस मना रहे हैं, वहीं पंजाब सरकार ने भी मृतक किसान के परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स (एक्स) पर जानकारी देते हुए कहा कि खनूरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
दिल्ली चलो आंदोलन के दौरान खनुरी बॉर्डर पर शहीद हुए शुभकरण सिंह का दो दिन बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। कल शाम किसान नेताओं की प्रशासन से बातचीत भी हुई। प्रशासन ने भी किसान नेताओं की बात मान ली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि वह शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपये और उसकी बहन को नौकरी देंगे।
कुत्ते के काटने से हवा-पानी और रोशनी से डरने लगा युवक, रेबीज संक्रमित मरीज PGI रोहतक रेफर
सीएम भगवंत मान के ऐलान के बाद अब उम्मीद है कि किसान नेता और परिजन आज शुभकरण का पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने पर राजी हो जाएंगे। आपको बता दें कि 21 साल का शुभकरण बठिंडा के रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था. उनकी मौत सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से हुई, जो आंदोलनकारी किसानों के साथ खनुरी बॉर्डर पर मौजूद थे.
यहां जब किसानों ने बॉर्डर पार करने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने उन पर आंसू गैस के बम और रबर की गोलियां चलाईं। अफरा-तफरी में शुभकरन अचानक गिर पड़ा और सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।