Wednesday, August 20, 2025
Homeपंजाबतो क्या जब्त होगी हरसिमरत कौर की जमानत! सीएम मान ने कही...

तो क्या जब्त होगी हरसिमरत कौर की जमानत! सीएम मान ने कही ये बात

सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि बठिंडा के वोटर अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल की जमानत जब्त कराने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि बादल परिवार में वे ही बची हुई हैं जिन्हें हारना बाकी है। मान ने यह भी कहा कि मालवा के लोग फिर रवायती पार्टियों को सबक सिखाएंगे।

सुनाम में प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर के हक में सीएम भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल ने पंजाब की सियासत से हार मान ली है, जबकि कांग्रेस ने बाहरी नेता को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने सुखपाल सिंह खैरा को बरसाते हुए कहा कि उनका पता नहीं चलता कब पार्टी छोड़ कर नई पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

मौसम अपडेट; पंजाब के कई हिस्सों में लू का अलर्ट, रहें सावधान

उन्होंने सुनाम के मतदाताओं को भावनात्मक डोर में बाँधने की कोशिश की और कहा कि सुनाम उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। उन्होंने किसानों से अपील की कि धान की किस्म पूसा 44 को ना बोएं, बल्कि अन्य किस्मों को बोएं और सरकार हर दाना धान खरीदेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में 70 फीसदी खेतों में नहरी पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे बिजली की बचत होगी और महिलाओं को हजार रुपये देने की गारंटी जल्द ही पूरी की जाएगी। पंजाब सरकार ने 250 करोड़ रुपये की बिजली अन्य राज्यों को बेच दी है। शिक्षा और सेहत के क्षेत्र में सुधार हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular