Friday, October 18, 2024
Homeपंजाबसीएम मान की किसानों से मुलाकात, शहीद शुभकरण के परिवार को दिया...

सीएम मान की किसानों से मुलाकात, शहीद शुभकरण के परिवार को दिया 1 करोड़ का चेक

सीएम मान ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनुरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके बाद किसानों ने 12 जुलाई को बठिंडा में होने वाला धरना रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान खनूरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह गोली लगने से शहीद हो गए थे।

सीएम मान ने यह भी कहा कि किसानों की अपनी सरकार हर दुख-सुख में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और रहेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ डीआइजी नरेंद्र भार्गव, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और अन्य नेता मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : धर्मनगरी से अयोध्या के लिए शुरू हुई बस सेवा

इसी साल 10 फरवरी को किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया। इसके चलते किसानों ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना दिया। इसके साथ ही हरियाणा-पंजाब की अन्य सीमाओं पर भी किसानों द्वारा धरने दिए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular