मिशन रोजगार,पंजाब सरकार अब तक 40,437 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। 2487 और सरकारी नौकरियों का वादा करने वाले नियुक्ति पत्र आज सौंपे जाएंगे। सीएम मान ने पिछले बजट पर बहस के दौरान भी इन नौकरियों का जिक्र किया था। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र भी दिये जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सीएम मान द्वारा मिशन रोजगार के तहत संगरूर में 2487 नए युवा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम संगरूर के लड्डा कोठी में आयोजित किया जा रहा है। नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों ने सीएम माननीय को विशेष रूप से धन्यवाद भी दिया है। आपको बता दें कि कल बजट सत्र के दौरान सदन में विरोधियों ने पंजाब सरकार द्वारा दी गई 40,437 सरकारी नौकरियों का ब्योरा मांगा था।
सदन में विपक्ष को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि वह अपने साथ पूरा रिकॉर्ड लेकर आये हैं और वह गुरुवार को 2487 और युवाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं और सीएम मान ने आज युवाओं को संगरूर नियुक्ति पत्र देने की बात कही है।
हरियाणा सरकार ने किसानों को दी खुशखबरी , मुआवजे को लेकर लगाई शर्त हटाई,पोर्टल पर करें पंजीकरण
सीएम मान ने यहां विशेष रूप से यह भी साझा किया कि उनका मुख्य उद्देश्य पंजाब के किसानों और युवाओं को हर सुविधा प्रदान करना है और इसके लिए वह कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार हर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही भर्ती कर रही है।
ताकि भविष्य में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को अदालतों के चक्कर न काटने पड़ें. उन्होंने कहा कि विरोधी कुछ भी कहते रहते हैं लेकिन पंजाब की जनता और युवा उम्मीदवार जानते हैं कि सरकार ने रोजगार दिया है या नहीं।