Wednesday, May 1, 2024
Homeदेशभांग के पौधों से बने कपड़ों की देश में मची धूम

भांग के पौधों से बने कपड़ों की देश में मची धूम

भांग के पौधों और पत्तों का इस्तेमाल आमतौर पर नशे के साथ-साथ दवाइयों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इसके कपड़ों को पहना है ? ये सुनने में भी बिल्कुल अटपटा सा ही लगेगा क्योंकि हम से सभी लोगों सिफॉन, सूती, ऊनी और रेशमी कपड़ों का ही तो इस्तेमाल करते हैं फिर भांग के कपड़े भला कैसे। लेकिन हम आपको बता दें कि जी हां भांग के पौधों से कपड़ों का भी निर्माण किया जाता है जिसकी अभी देश भर में धूम मची हुई है।

इन कपड़ों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये ठंड में गर्मी और गर्मी के मौसम में ठंडे होते हैं। भांग के रेशे से तैयार कपड़े एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल भी होते हैं। राजस्थान के जोधपुर में एक युवा ने इस व्यवसाय की शुरुआत की है जो अब देश भर में मशहूर हो रहा है। व्यवसायी राहुल का कहना है कि भांग के पौधे को अलग और आकर्षक उपयोग में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भांग के रेशे से बनने वाले कपड़े का इस्तेमाल बढ़ने से इसकी खेती करने वाले किसानों की आय बढ़ेगी, साथ ही इसकी बाजार में मांग भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन इसे पत्ते से करें उपाय, जीवन में होगा चमत्कारी लाभ

राहुल ने कहा कि भांग के पौधे के डंकल से रेशे निकलते हैं। एक प्रक्रिया के जरिए इसे कच्चे धागे में बदलते हैं फिर इसे कपड़े के रूप में तैयार करते हैं। भांग के रेशे से बनने वाले कपड़े से बेडशीट, तौलिया, चटाई, पैंट-शर्ट और महिलाओं के सलवार-सूट भी बनते हैं।  कपड़े की कीमत की बात की जायें तो 700 से 800 रुपये है। एंटी फंगल होने की वजह से इन कपड़ों में बैक्टीरिया नहीं लगता है।

अभी तक चीन के अलावा कई देशों में इन कपड़ों का इस्तेमाल किया जा चुका है। कई देशों की सेना भांग के बने कपड़ों का इस्तेमाल करती है। अब भारत में इसका प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular