रोहतक में शनिवार को क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (CAWS) की मीटिंग हुई। जिसके बाद राज्य प्रधान बलजीत जून ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्लर्क चलाएंगे वोट फॉर 35400 । क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने लिपिक वर्गीय कर्मचारीयों की जायज मांग वर्षों से की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया की लिपिक वर्ग अब सरकार की नाकामियों को जन- जन तक पहुंचाएगा, और अब चुनाव में सरकार के विश्वासघात का बदला वोट की चोट से करेगा, और उसी दल को सपोर्ट करेगा जो उनकी मांग को पूरा करने का ठोस आश्वासन देगा।
उन्होंने बताया की अब क्लर्क उसी उम्मीदवार को सपोर्ट करेगा जो उनकी जायज मांग को पूरा करने का वादा करेगा साथ ही राज्य के सभी जिला प्रधानों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान “8 सितंबर के बाद चूड़ी टाइट करने” की घोर निन्दा की।
उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार ने लिपिक वर्ग के साथ घोर अन्याय व विश्वासघात करने का काम किया है, लोकतंत्र में कभी वैसा नहीं होता की किसी की आवाज सुनी ही न जाए, जबकि कर्मचारी तो सरकार का ही एक हिस्सा है। इसलिए लिपिक वर्ग भी अबकी बार आर पार के मूड में है, अबकी बार लिपिक वर्ग वोट फॉर 35400 की मुहिम चलाकर वोट की चोट करेगा।