Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अवैध हथियारों सहित 2 बदमाश चढ़े CIA के हत्थे, झज्जर...

रोहतक में अवैध हथियारों सहित 2 बदमाश चढ़े CIA के हत्थे, झज्जर निवासी हैं दोनों आरोपी

ASI जयकुमार के नेतृत्व में CIA-2 टीम ने सूचना के आधार पर सिंहासन बैंक्वेट हॉल मस्तनाथ नगर के पास से झज्जर जिले के गांव छपार निवासी रोहित को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए है।

रोहतक। रोहतक में अवैध हथियारों सहित 2 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। CIA-2 टीम ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दोनों बदमाशों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 देसी पिस्तौल व 7 जिंदा रौंद बरामद हुए है। दोनों आरोपी युवक झज्जर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

CIA-2 प्रभारी SI आजाद नैन ने बताया कि ASI संजय के नेतृत्व में CIA-2 टीम रुपया चौक के पास गश्त में थी। गुप्त सूचना पर गांव कन्हेली की तरफ से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ में युवक की पहचान झज्जर जिले के गांव दादनपुर निवासी मोहित के रूप में हुई। तलाशी में युवक के पास एक देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद मिले।

ASI जयकुमार के नेतृत्व में CIA-2 टीम ने सूचना के आधार पर सिंहासन बैंक्वेट हॉल मस्तनाथ नगर के पास से झज्जर जिले के गांव छपार निवासी रोहित को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए है। युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी में मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जिसके खिलाफ लूट, डकैती, स्नैचिंग के 4 मामले दर्ज हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular