Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणारोहतकजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस पर्व, छात्रों ने...

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस पर्व, छात्रों ने संता बनकर लुभाया लोगों का दिल

- Advertisment -

स्कूल के रॉक बैंड ने अति उत्तम संगीत की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी आगंतुको को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रिंसिपल सान्या मायना ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

- Advertisment -

रोहतक। जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में क्रिसमस का त्योहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना एवं उपप्राचार्य अनिल कुमार के स्वागत समारोह से हुआ। बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल गाना गाय और खूब डांस किया।

बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर नाट्य प्रस्तुतियां दीं और प्रभु येशु के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। छात्र परी, सांता क्लॉज़, मदर मैरी और जीसस क्राइस्ट जैसे क्रिसमस के विभिन्न पात्रों के रूप में नजर आये । बच्चों के इस टैलेंट शो ने लोगों का दिल जीत लिया। स्कूल के रॉक बैंड ने अति उत्तम संगीत की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी आगंतुको को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रिंसिपल सान्या मायना ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक महोदय विक्रांत मायना ने कहा कि प्रभु येशु शांति एवं प्रेम के प्रतीक हैं और उनकी जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस पर्व हमें आपस में मिलकर रहने का संदेश देता है, इसका अनुकरण करते हुए हमें आपसी भाईचारे की भावना को अपनाना चाहिए। सभी बच्चों को उनके उत्तम प्रस्तुतीकरण के लिए सराहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular