Childhood Cancer Day 2025 : बच्चे मासूम होते हैं और वें खेलकूद करते हुए बहुत अच्छे लगते हैं, यदि बच्चा एक जगह मायूस होकर बैठा रहे तो वह चिंता का विषय बन सकता है। मासूमों का बिमार होना मां-बाप को परेशानी मे डाल देता है। कैंसर भी एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग कांप उठते हैं, परंतु अब कैंसर लाइलाज नहीं है, बशर्ते समय पर इसका इलाज करवाया जाए। यह कहना है रोहतक पीजीआईएमएस के शिशु रोग विभाग में बाल कैंसर क्लीनिक चला रहीं डाॅ. अल्का यादव का।
उन्होंने विश्व बाल कैंसर दिवस (International Childhood Cancer Day) पर वार्ड में भर्ती मरीजों को फल व मिठाईयां बांटते हुए बताया कि उनके द्वारा 1 फरवरी से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बच्चों मे कैंसर की संभावना 3 से 5 प्रतिशत
प्रो. डाॅक्टर अल्का यादव ने कहा कि मीडिया को अब देश में अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी होगी कि कैंसर लाइलाज नहीं है और समय पर इलाज लेकर इसे जड़ से खत्म तक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें कैंसर को लेकर दिमाग मे फैली दहशत को दिमाग से निकालना होगा। डाॅ. अल्का ने कहा कि हमें कैंसर के लक्षणों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए और जल्द से जल्द अच्छे चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। डॉ. अल्का ने कहा कि जहां बड़ों मे कैंसर होने की संभावना बहुत ज्यादा है, वहीं बच्चों मे यह संभावना 3 से 5 प्रतिशत ही है और इलाज की सफलता दर भी 90 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि कैंसर की दवाइयां काफी मंहगी होती हैं, ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं का बहुत बड़ा रोल होता है जो मरीजों को आर्थिक मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि वह कैंकिड्स संस्था के सदस्यों का भी सहयोग देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हैं।
डॉ अल्का ने बताया कि मरीजों की इलाज की इस महीने में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. गीता गठवाला का उन्हें बहुत ज्यादा सहयोग मिल रहा है।उन्होंने कहा कि हर साल विश्व कैंसर दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक रखी गई है. इस थीम का उद्देश्य यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं, बल्कि लोगों के साथ से जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है।
डाॅ. अल्का यादव ने बताया कि कैंसर के लक्षण ये हो सकते हैं:
- बिना वजह लंबे समय तक बुखार रहना
- शरीर पीला नजर आना
- नजर कमजोर होना
- थकान व कमजोरी का एहसास होना
- शरीर पर गांठ, सूजन या दर्द होना
- सिरदर्द के साथ उल्टी होना
- शरीर पर लाल धब्बे नजर आना
बता दें कि हर साल 15 फरवरी को इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर (International Childhood Cancer Day) मनाया जाता है। जिसका मकसद बच्चों को होने वाले कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा करना है।