Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधान खरीद : CM योगी का सख्त निर्देश- किसानों को किसी भी...

धान खरीद : CM योगी का सख्त निर्देश- किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान खरीद की गति तेज हो और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

वहीं उन्होंने निर्देश दिए धान क्रय केंद्र पर आने वाले हर अन्नदाता किसान का धान खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे उनके खाते में पहुंच जाए।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष कॉमन धान का एमएसपी 2369 रुपये और ग्रेड-ए का 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 69 रुपये अधिक है। अब तक 4,227 खरीद केंद्र संचालित हैं। 30 नवंबर तक प्रदेश के 1,51,030 किसानों से कुल 9.02 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। किसानों के खातों में ₹1,984 करोड़ से अधिक की राशि सीधे भेजी जा चुकी है।

सीएम योगी ने मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफआरके की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो और सप्लाई में कोई तकनीकी बाधा न आए। वहीं मुख्यमंत्री ने खरीद केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार मैनपावर बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

RELATED NEWS

Most Popular