Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते चलाया गया चैकिंग अभियान

रोहतक में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते चलाया गया चैकिंग अभियान

इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम, रोहतक, राजकीय कालेज महम, अनाज मंडी महम, बस स्टैंड महम, नई अनाज मंडी, बस स्टैंड सांपला आदि की जांच की गई।

रोहतक। रोहतक में गणतंत्र दिवस को ध्यान मे रखते हुए बम निरोधक दस्ते प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के नेतृत्व मे बम निरोधक दस्ता व सीआईडी की टीम के साथ संयुक्त रूप से मिलकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कल होने वाले जिला स्तरीय व उपमण्डल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह के स्थलों का बारीकी से चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम, रोहतक, राजकीय कालेज महम, अनाज मंडी महम, बस स्टैंड महम, नई अनाज मंडी, बस स्टैंड सांपला आदि की जांच की गई। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन सांपला, कैनाल रेस्ट हाउस, सर्किट रेस्ट हाउस, बस अड्डा आदि की चैकिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए है कि 26 जनवरी तक सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी थाना/चौकी अपने-अपने इलाकों में प्रभावी रुप से गश्त व चैकिंग करेंगे। विशेष जांच टीम भी तैयार की गई है जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की गहनता से जांच कर रही है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट टीम जो आधुनिक हथियारों से लैस है शहर में निरंतर गश्त कर रही है।

बम निरोधक दस्ते द्वारा बस स्टैंड व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है तथा सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूनें दे। रोहतक पुलिस का सहयोग करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular