हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वैसे भी इन दिनों प्रदेश में कभी हल्की बारिश हो रही है तो कभी मौसम शुष्क हो रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
नए पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिलेगा। ऐसे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर यानि की आज रात से मौसम में फिर से बदलाव होगा। इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना है। प्रदेश के जिलों में इसका आंशिक प्रभाव पड़ेगा। 21 से 23 अक्टूबर तक इसका प्रभाव कई जिलों में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस बैंक के साथ मिलकर करेगी ये काम
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग विभागाध्यक्षके डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि इससे बीच-बीच में आंशिक बदलाव होने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई थी लेकिन तीन दिन से मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान फिर से 31 डिग्री को पार कर गया है। हिसार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री तक पहुंच गया है।