Wednesday, October 15, 2025
Homeदेशहरियाणा में CET एग्जाम का शेड्यूल जारी, 26 और 27 जुलाई को...

हरियाणा में CET एग्जाम का शेड्यूल जारी, 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन द्वारा ग्रुप-C के पदों हेतु कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का आयोजन आगामी 26 जुलाई व 27 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन दो सत्रों प्रातः और सायंकाल में आयोजित की जाएगी। प्रातः सत्र सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र दोपहर 03:15 बजे से 05:00 बजे तक होगा।

आयोग के सदस्य भूपेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन (OMR आधारित) होगा और यह वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) में ली जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों को भाषा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुल परीक्षा अवधि 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) की होगी, जिसमें अंतिम 5 मिनट पांचवें उत्तर विकल्प को भरने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र, तिथि, समय व सत्र संबंधी विवरण एवं सामान्य दिशा-निर्देशों के लिए आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर समय-समय पर अपडेट अवश्य चेक करें। उन्होंने बताया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular