सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से अचानक नतीजे घोषित किए गए हैं। आपको बता दें कि पहले बोर्ड ने कहा था कि 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे, लेकिन आज अचानक बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों का लिंक एक्टिव कर दिया है। इस साल सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा के कुल 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल के नतीजे पिछले साल की तरह ही हैं।
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। लड़कियां 91.52 फीसदी और लड़के 85.12 फीसदी रहे हैं। 12वीं के नतीजों में 1 लाख से ज्यादा बच्चों की कंपार्टमेंट आई है।
इस साल 1,22,170 बच्चे कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। अगर बेहतर नतीजों की बात करें तो केरल का त्रिवेन्द्रम शहर इस सूची में शीर्ष पर है। यहां का रिजल्ट 99.91 फीसदी रहा है। दूसरे स्थान पर पूर्वी दिल्ली जोन है, जहां का रिजल्ट 94.51 फीसदी रहा है। जबकि वेस्ट दिल्ली का रिजल्ट 95.64 फीसदी और नोएडा रीजन के 80.27 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
Success Story : मिड-डे मील वर्कर की बेटी पूनम सुहाग बनी लेफ्टिनेंट, पिता का सपना किया पूरा
आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में कुल 39 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में 17,00,041 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा कुल 7126 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।