Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकप्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को सुधारने के लिए फिर लगेंगे कैंप, स्थान...

प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को सुधारने के लिए फिर लगेंगे कैंप, स्थान निर्धारित

- Advertisment -

प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए एक व दो जुलाई को 22 जगह लगेंगे कैंप, स्थान निर्धारित, जो आवेदन पहले कर चुके उनको फोन कर बुलाएंगे

- Advertisment -

रोहतक। प्रॉपर्टी टैक्स के लिए भेजे गए असेसमेंट नोटिस में त्रुटियां ठीक कराना प्रॉपर्टी मालिकों के लिए मुश्किल बना हुआ है। नगर निगम रोहतक कार्यालय में चक्कर काटने के बाद नोटिस में दर्ज प्रॉपर्टी मालिक के नाम व प्रॉपर्टी का क्षेत्र ठीक नहीं हो रहे। इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम की ओर से एक बार फिर दो दिवसीय कैंप लगाए जाने का फैसला किया गया है। एक और दो जुलाई यानि शनिवार और रविवार को दो दिवसीय कैंप 22 वार्डों में लगाये जा रहे हैं जिसमे लोग त्रुटियों को ठीक करवा सकेंगे। अधिकारी मौके पर ही गलतियों को ठीक करेंगे।

प्रॉपर्टी आईडी का रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त ने कैंप के लिए जगह निर्धारित कर दी हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि आमजन को कैंप में कोई दिक्कत न आए। उनके दस्तावेज सहित आवेदन लेकर उस पर कम से कम समय में काम किया जाए और आईडी रिकार्ड ठीक किया जाए। इसके लिए निगम के अन्य आला अधिकारी भी कैंप का निरीक्षण करेंगे।

इसके अतिरिक्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं। कि जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्व में आवेदन किए गए थे तथा उनके आवेदन किसी कारण वापिस किए गए, उन आवेदनकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जाए। सम्बंधित दस्तावेज लेकर उनके आवेदनों का निपटान किया जाए।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। दो दिन तक लगने वाले कैंप में आने वाले आवेदनों पर तत्काल काम किया जाएगा। अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि समय पर काम पूरा करें। ज्यादा से ज्यादा त्रुटियां ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द प्रॉपर्टी आईडी का रिकार्ड ठीक हो जाए। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां लगेंगे कैंप

वार्ड नम्बर 1 में हिसार बाईपास स्थित शास्त्री नगर के सरकारी स्कूल, वार्ड नम्बर 2 में पानी के बूस्टर के नजदीक इंद्रा कलोनी के सरकारी स्कूल में, वार्ड नम्बर 3 में पुराना बस स्टैंड के नजदीक श्री राम धर्मशाला में, वार्ड नम्बर 4-5 में माता दरवाजा चौक स्थित भरत सिंह धर्मशाला में, वार्ड नम्बर 6 में गोहाना रोड स्थित पंजाबी शिव धर्मशाला के नजदीक सति भाई साई नाथ आश्रम, वार्ड नम्बर 7 में राहड़ रोड स्थित चमनपुरा की सैनी धर्मशाला में, वार्ड नम्बर 8 में आजादगढ़ के कॉम्यूनिटी सेंटर में, वार्ड नम्बर 9 सेक्टर तीन में महेंद्र स्कूल के नजदीक सरकारी स्कूल में,

वार्ड नम्बर 10 में बलियाणा गांव के दादा बिशादे मंदिर में एक जुलाई व अस्थल बोहर पार्षद कार्यालय में 2 जुलाई को, वार्ड नम्बर 11 सेक्टर एक में जाट भवन, वार्ड नम्बर 12 तिलक नगर की तिलक नगर धर्मशाला में, वार्ड नम्बर 13 में झंग कालोनी के उमेश्वर मंदिर में, वार्ड नम्बर 14 गांधी कैंप के मातुराम कम्युनिटी सेंटर में, वार्ड नम्बर 15 में आर्य नगर स्थित बाबा मूला संत मंदिर में, वार्ड नम्बर 16 में रेलवे रोड स्थित जैन धर्मशाला में,

वार्ड नम्बर 17 पुराना बस स्टैंड के नजदीक श्री राम धर्मशाला में, वार्ड नम्बर 18 में जनता कालोनी के जागरण पार्क में, वार्ड नम्बर 19 में शिवाजी कलोनी स्थित फाउंडेशन स्कूल में, वार्ड नम्बर 20 में कन्हेली रोड पर स्थित कम्युनिटी सेंटर में , वार्ड नम्बर 21 में झज्जर चुंगी स्थित डॉ. भीम राव अम्बेडकर पार्क में तथा वार्ड नम्बर 22 में सुनारिया कला में मुख्य अड्डे पर स्थित सरकारी स्कूल में कैंप लगाए जायेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular