Friday, December 13, 2024
Homeहरियाणाकिशोरों में आयरन की कमी को दूर करने के लिए सरकारी और...

किशोरों में आयरन की कमी को दूर करने के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अभियान

पलवल : सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान की अध्यक्षता में डब्ल्यूआईएफएस (साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड अपूर्ण) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम किशोरों में अनीमिया की रोकथाम के लिए चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत 10 से 19 साल के किशोरों को हर हफ्ते प्रत्येक बुधवार आयरन व फोलिक एसिड की नीली गोलियां दी जाती है।

जिला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पा ने बताया कि जिला पलवल में यह कार्यक्रम सभी सरकारी स्कूलों में चलाया जा रहा है और जिला के सभी प्राइवेट स्कूलों में जुलाई 2024 से शुरू किया गया है। सभी प्राइवेट स्कूलों से आह्वान किया कि वे सभी सीआरसी से यह गोलियां प्राप्त करें और बच्चों (कक्षा 6 से 12 तक के ) को खिलाना सुनिश्चित करें।

डॉ. पुष्पा ने बताया कि गोली प्रत्येक बुधवार को खिलानी है, गोली को खाना खाने के बाद दी जाती है, इसलिए गोली को खाली पेट नहीं दें। इसके अलावा गोली बीमार बच्चे को नहीं देनी है। साथ ही सभी अनुभावकों से अनुरोध है कि वे स्कूलों में अपने बच्चे को यह गोली लेने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि अनीमिया एक गंभीर समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करती है।

किशोरावस्था में मासिक धर्म की शुरुआत होने के कारण व सही खान-पान न होने कि वजह से किशोरियों में आयरन की कमी का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही किशोर इस उम्र में अपने स्वास्थ्य व खान -पान का ध्यान न दे पाने के कारण उनमें आयरन व अन्य पोषक तत्वों कि कमी का खतरा अधिक होता है, इसलिए केंद्र सरकार कि तरफ से बहुत ही लाभदायक व स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि बच्चे इसका लाभ ले और स्वस्थ रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular