Wednesday, March 12, 2025
HomeहरियाणाHaryana News : सोनीपत में कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार बनाया जाएगा बस अड्डा

Haryana News : सोनीपत में कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार बनाया जाएगा बस अड्डा

Haryana News :  हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनीपत में भूमि चिन्हित होने पर कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार जल्द ही बस अड्डा बनाया जाएगा। विज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सोनीपत के सेक्टर 7 में जिस भूमि का निर्धारण किया गया था, वह भूमि 8.86 एकड़ है जिसमें से 4.6 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट की है तथा शेष भूमि के बीच में से सेक्टर की सड़क निकलती है तथा उसी भूमि के ऊपर से हाई टेंशन तारे भी निकलती हैं। उन्होंने बताया कि चार एकड़ भूमि के अंदर जिला का बस अड्डा नहीं बनाया जाता जबकि जिला का बस अड्डा बनाने के लिए कम से कम 10 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सोनीपत के विधायक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके बिना किसी विवाद और बिना किसी ग्रीन बेल्ट की भूमि को चिन्हित करके बस अड्डा बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं और सरकार द्वारा जल्द ही एक वाणिज्यिक सुविधा अनुसार बस अड्डा सोनीपत में बनाया जाएगा।

होडल में नए बस स्टैंड के लिए भूमि की तलाश

वहीं  विज बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंडहोडल को स्थानांतरित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसरण में विभाग द्वारा होडल में नए बस स्टैंड के लिए अन्यत्र भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस स्टैंड के लिए भूमि का चयन हो जाएगा तो अति सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular