Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणासोनीपतखरखौदा में आधी रात को गूंजी गोलियां, STF और बदमाशों में मुठभेड़,...

खरखौदा में आधी रात को गूंजी गोलियां, STF और बदमाशों में मुठभेड़, दो को लगी गोली, तीसरा काबू

खरखौदा में देर रात गूंजी गोलियां, तीन शार्प शूटरों की STF सोनीपत से मुठभेड़, तीनों गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली, पीजीआई रोहतक रेफर, मातूराम हलवाई फायरिंग व फिरौती कांड से जुड़े है तीनो के तार

खरखौदा। खरखौदा में सांपला रोड देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा। देर रात खरखौदा-बरोणा मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। गश्त कर रही एसटीएफ की टीम ने कार सवार युवकों को शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो शार्प शूटरों को गोली लगी है। उन्हें रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। वहीं इनके तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी तरफ गोहाना में 3 अन्य बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन सभी 6 बदमाशों का संबंध गोहाना में मातूराम हलवाई (जलेबी वाला) की दुकान पर हुई फायरिंग और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने से है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। हालांकि अभी पुलिस मामले को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है। अभी पुलिस का कहना है कि वह गहनता से मामलों की जाँच कर रहे हैं और बदमाशों से कड़ी पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।

खरखौदा बरोणा मार्ग पर मुठभेड़ के बाद मौजूद पुलिस के अधिकारी

एसटीएफ की गाड़ी पर फायरिंग

जानकारी के अनुसार STF सोनीपत की टीम बीती रात को खरखौदा क्षेत्र में बरोणा रोड पर गश्त पर भी। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र और SI रामनिवास के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। टीम खरखौदा-बरोणा रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान एक होंडा सिटी कार आती हुई दिखाई दी जिसमे कुछ युवक आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने सीधा एसटीएफ की गाड़ी की तरफ फायरिंग करनी शुरू कर दी। STF का कहना है कि कार सवारों ने जब पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी तब पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। उसके बाद कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। जिस पर टीम ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ में दो युवकों को गोली लगी।

दो बदमाशों को लगी गोली, पीजीआई रेफर

मुठभेड़ में दो युवकों हिसार के बालसमंद निवासी साजिद और फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ को गोली लगी है। इनके तीसरे साथी झज्जर के गांव जाखौदा निवासी जतिन को पुलिस ने काबू कर लिया। साजिद और सौरभ को पहले सीएचसी खरखौदा लाया गया। डॉक्टरों ने उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। साजिद के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और 9MM ग्लॉक मिला। पिस्तौल से 8 तो ग्लॉक से 5 जिंदा कारतूस मिले। उस पर 25 हजार का इनाम था। वहीं सौरभ से एक पिस्तौल व 7 कारतूस और जतिन से एक देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस मिले। बरामद हथियारों की कीमत 4 लाख 90 हजार है। ये सभी होंडा सिटी कार में सवार थे।

बदमाशों के इन तीन गैंग से संबंध

बताया जा रहा है कि शार्प शूटर साजिद काला खूरमपुर गैंग, सौरभ जतिन भाऊ गैंग तो नीरज फरीदपुर गैंग का शार्प शूटर है। ये तीनों मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले से जुड़े हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग विनोद पानू व कौशल चौधरी गैंग ने कराई थी। इसकी साजिश भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु भाऊ ने विदेश में बैठकर रची थी। घटना के बाद एसटीएफ व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस मामले को लेकर अभी कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शार्प शूटरों से चार विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गए हैं। ये तीनों बदमाश हरियाणा की गैंग में एक्टिव थे। पूछताछ व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

दो बदमाश हरियाणा पुलिस के हिस्ट्री शीटर

पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई में दो बदमशों को पैर में गोलियां लग गई और तीसरे को भी काबू कर लिया। गिरफ्त में आए बदमशों में एक बदमाश फरीदाबाद का 28 वर्षीय सौरभ व दूसरा हिसार के बालसमंद गांव का साजिद खान है। तीसरा झज्जर के जाखौद का रहने वाला नीरज है। उनके पास से बरामद हुई फर्जी नंबर की होंडा सिटी कार दिल्ली से चुराई गई है। गिरफ्त में आए बदमाशों में दो हरियाणा पुलिस के हिस्ट्रीशीटर हैं। साजिद खान कुछ वर्ष पहले हिसार कोर्ट परिसर में हुई कुख्यात संदीप बच्ची की हत्या में शामिल रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी थी। कोविड दौर में पैरोल पर आकर साजिद खान फरार हो गया था। आज बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।

मातूराम हलवाई मामले में SIT द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन बदमाश

गोहाना में 3 और गिरफ्तार

दूसरी तरफ गोहाना गोलीकांड को लेकर बनी SIT ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन निवासी सांघी रोहतक के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग की साजिश झज्जर के गांव छपार के रोहित ने रची थी। तीनों की मुलाकात 20 जनवरी को रोहित से हुई थी।

रेकी करके की गई थी वारदात

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों युवकों ने मातूराम की दुकान की रेकी की थी। इसके बाद वहां पर 21 जनवरी संडे को वारदात की गई। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस इनको आज कोर्ट में पेश करेगी। मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई वारदात के मामले में पुलिस पहले ही एक नाबालिग को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए रोहतक के सुंडाना गांव निवासी सागर और हिसार के बालसमंद निवासी सज्जन उर्फ काला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।

21 जनवरी को हुई थी वारदात

गोहाना में मातूराम हलवाई की जलेबी की दुकान पर 21 जनवरी को बाइक पर आये तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमे एक दुधिया बिजेंद्र भी घायल हो गया था। बदमाशों ने यहां पर्ची फेंक भाऊ गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। बदमाशों ने बाद में पास की एक अन्य दुकान पर भी फायरिंग की थी। फायरिंग व फिरौती मांगने की वारदात में गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने 30 जनवरी को गोहाना बंद किया था। कोई दुकान नहीं खोली गई। हजारों व्यापारियों ने शहर में प्रदर्शन किया। साथ ही पेट्रोल पंप, निजी स्कूल भी बंद रहे और वकीलों ने भी वर्क सस्पेंड रखा था। व्यापारियों ने बदमाशों की एनकाउंटर की मांग की थी।

30 जनवरी को गोहाना बंद करके हजारों व्यापारी-दुकानदार रोड पर उतर आए थे।

दबाव में थी पुलिस

गोहाना बंद के बाद पुलिस दबाव में थी। क्योंकि पुलिस को व्यापारियों की तरफ से 6 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। चेतावनी दी गई थी कि 5 फरवरी तक कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया तो 6 फरवरी (मंगलवार) को पूरा हरियाणा बंद करेंगे। तब पुलिस के एसीपी ने SIT बनाने का प्रस्ताव व्यापारियों के सामने रखा था।फायरिंग मामले में SIT बनाई गई थी। इसमें नरेन्द्र सिंह ACP गोहाना, प्रभारी स्पेशल क्राइम यूनिट गोहाना, प्रभारी स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत, प्रभारी AVT स्टाफ सोनीपत, प्रभारी साइबर सेल गोहाना व प्रबंधक थाना शहर गोहाना को शामिल किया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular