सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। जब से जियो (JIO), एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाई है, तब से मोबाइल यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। BSNL अब एक ऐसा रिचार्ज प्लान्स लेकर आया है जो कई महीनों के लिए एक बार में ही रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देता है। BSNL के पास अब ऐसा रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसमें आपको 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
BSNL का 1,999 रुपये वाला 365 दिन का प्लान
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को पूरे सालभर की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें फ्री नेशनल रोमिंग और 600GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ शामिल है। डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर्स को 40kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही, हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
BSNL के 215 रुपये के प्लान में मिलते हैं ये फायदे
BSNL के 215 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस हिसाब से इसमें महीने का 60GB डेटा मिलेगा। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री SMS और फ्री रोमिंग के फायदे भी मिलते हैं।
डेली मिलेगा 2GB हाई-स्पीड डेटा
वैलिडिटी और कॉलिंग के साथ-साथ इसमें यूजर्स के लिए हाई-स्पीड डेटा भी शामिल है। रिचार्ज के 30 दिन बाद तक यूजर्स रोजाना 2GB डेटा का फायदा उठा पाएंगे। इसी तरह 30 दिनों के लिए उन्हें रोजाना 100 फ्री SMS का बेनेफिट मिलेगा। यानी इस प्लान में यूजर्स एक महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 60GB डेटा और 3,000 फ्री SMS के साथ-साथ 150 दिनों की वैलिडिटी का फायदा उठा पाएंगे।
BSNL का 2,999 रुपये वाला 365 दिन का प्लान
BSNL का दूसरा सालाना प्लान 2,999 रुपये का है, जो डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और हर दिन 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है। डेटा खत्म होने के बाद भी, यूजर्स को 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
397 रुपये के रिचार्ज में मिलता है इतना कुछ
वहीं, BSNL अपने 397 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स के लिए छप्परफाड़ बेनेफिट्स लेकर आई है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 5 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद 150 दिनों तक वैलिडिटी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा प्लान में 30 दिनों के लिए पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग का फायदा मिलेगा।
We’ve hit a major milestone – 30,000 mobile user activations for #BiTV in Puducherry in just 8 days.
The wonderful people of the coastal town made this journey unforgettable, and the best is yet to come!
Nandri, Puducherry!#BSNLIndia #BSNLBiTV #BSNL #Pondicherry pic.twitter.com/uXoQ7ujEaG
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 1, 2025
BiTV सर्विस ने बनाया नया रिकॉर्ड
BSNL ने हाल ही में अपनी नई BiTV सर्विस लॉन्च की है, जिसके तहत यूजर्स अपने मोबाइल पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देख सकते हैं। फिलहाल यह सेवा पुड्डुचेरी में उपलब्ध है और जल्द ही इसे देशभर में शुरू किया जाएगा। महज 8 दिनों में 30,000 से ज्यादा यूजर्स इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं, जो BSNL के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
BSNL के इन प्लान्स और नई सेवाओं ने बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। किफायती दामों और आकर्षक सुविधाओं के चलते, BSNL अपने यूजर्स को बनाए रखने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल हो रहा है।