Wednesday, December 11, 2024
Homeवायरल खबरBride and groom fight : जयमाला के समय पर ही दूल्हा दुल्हन...

Bride and groom fight : जयमाला के समय पर ही दूल्हा दुल्हन में जमकर हो गई मारपीट , एक दूसरे को जड़ दिए लात घूंसे , वीडियो वायरल

Bride and groom fight :  देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है, और इसी के साथ सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई मजेदार और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहे हैं। आमतौर पर ये वीडियो डांस, मस्ती और हंसी-मजाक से भरे होते हैं। लेकिन हाल ही में ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस वीडियो में जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच जमकर बहस और थप्पड़ों की बारिश होती दिख रही है।

जयमाला के बाद हुई बहस और थप्पड़बाजी  Bride and groom fight

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला (wedding garland exchange) की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा-दुल्हन bride and groom किसी बात पर बहस (argument) करने लगते हैं। बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ों (slaps) की बौछार कर देते हैं। यह नजारा देखकर शादी में आए मेहमान (guests) और दोनों परिवार (families) के सदस्य हैरान (shocked) रह जाते हैं।

स्टेज पर हुआ हंगामा  

दूल्हा-दुल्हन की इस लड़ाई के बीच मेहमान और परिजन उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग दूल्हे (groom) को रोकते हैं तो कुछ दुल्हन (bride) को शांत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम होती हैं क्योंकि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को बार-बार थप्पड़ मारते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ये सब क्या है भाई?”। इस पर यूजर्स (users) तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया (funny) नजरिए से देख रहे हैं तो कुछ ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण (unfortunate) घटना बताया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कहा कि शादी के दिन ऐसा होना शर्मनाक (embarrassing) है, जबकि कुछ ने इसे हंसी-मजाक में लेते हुए मजेदार (humorous) कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, “शादी का मतलब ही समझ नहीं आया।” वहीं, दूसरे ने कहा, “इन्हें पहले ही अलग हो जाना चाहिए था।”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular