Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में रिश्तों का खून, भाई ने बहन को माथे में गोली...

सोनीपत में रिश्तों का खून, भाई ने बहन को माथे में गोली मार उतारा मौत के घाट

- Advertisment -

सोनीपत के गांव बडोली में भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाटमृतक राखी चंडीगढ़ के एक निजी कॉलेज में कर थी एमबीएराखी पर एक लड़के के अपहरण का भी मुकदमा था दर्जलड़के के अपहरण के बाद विजय रख रहा था राखी से रंजिश

- Advertisment -

सोनीपत। सोनीपत पर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आज धनतेरस के शुभ दिन कोई इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है कोई सोच भी नहीं सकता था। शुक्रवार सुबह उस समय रिश्तों का कत्ल हो गया जब सोनीपत में एक भाई ने अपनी सगी बहन के माथे में 3 गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 27 वर्षीय राखी निवासी गांव बड़ोली के रूप में हुई है। राखी चंडीगढ़ में MBA कर रही थी और इस समय दीवाली पर अपने घर आई हुई थी। बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है।

जाँच के लिए पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि गांव बड़ौली निवासी राखी शुक्रवार सुबह अपने घर पर थी। कई दिन पहले राखी के ताऊ की मौत हो गई थी। शुक्रवार को ताऊ की तेरहवीं थी। राखी के स्वजन तेरहवीं पर हवन में गए थे। इस दौरान राखी का भाई विजय घर पहुंचा और उसकी किसी बात को लेकर बहन राखी के साथ कहासुनी हुई और राखी को अकेली देखकर उसने राखी को तीन गोलियां मार दीं। एक गोली माथे और दो गोलियां छाती में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगते ही युवती बेड व दीवार के बीच में जाकर गिर गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी विजय मौके से भाग गया। राखी की मौके पर ही मौत हो गई।

गली में जमा हुए आस पड़ोस के लोग

परिजनों ने मामले से पुलिस का अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसीपी संदीप धनखड़, बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम मौके पर जांच कर रही है। मामले में परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि मृतका राखी पर चंडीगढ़ विवि के छात्र के अपहरण का आरोप लगा था। बताया गया कि राखी पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर चंडीगढ़ विवि के छात्र को मिलने के लिए बुलाया और उसका बाद में अपहरण कर लिया। राखी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में राखी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। राखी जेल से एक माह पहले ही जमानत पर घर आई थी। वह चंडीगढ़ से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। विजय राखी के जेल जाने को परिवार की बदनामी से जोड़कर रंजिश रखे हुए था।

बहालगढ़ थाना जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि राखी नाम की युवती की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोप उसके भाई विजय पर लगा है। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा थी। युवती पर चंडीगढ़ विवि के छात्र का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप था। जिसमें वह जमानत पर थी। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular