रोहतक। भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि साधु संतो का आशीर्वाद हमेशा ही मंगलकारी होता है और इन्हीं की सलाह आम आदमी, राज्य व देश की भलाई के लिए होती है। संतों ने हमेशा मानव कल्याण का राह प्रशस्त किया है। प्राचीन काल से ऋषि मुनियों ने जो संदेश दिया है, उससे समाज व राष्ट्र का उत्थान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही पुण्य का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। गौकर्ण धाम पर प्रदेश प्रभारी विपल्ब देव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढ़ाका,राजेश जैन, मोहन लाल बडौली, अजय बंसल, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल सहित अनेक पदाधिकारी आर्शीवाद लिया। यह बात सांसद ने बुधवार को दिव्य ज्योति अंध विद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सांसद ने गऊकर्ण धाम पर पहुंच कर महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी व साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज व भाईचारे को मजबूत करें और सुख-दुख में एक दूसरे का सहयोग करें। सांसद ने कहा कि भाईचारे से बड़ा कुछ नहीं होता है। भाईचारा मजबूत होगा तो समाज अपने आप तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि आज भागदौड भरी जिंदगी में परिवार व समाज के विकास के लिए भी समय निकालें, कार्यक्रम के बाद सांसद ने लोगों के साथ भी चर्चा की और सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं।
सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है,सरकार जनता से जो वायदा किए है उसे पूरा किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि वे लोगों की मांग के अनुरूप विकास परियोजनाओं को लाने की दिशा में अग्रसर हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वासियों की मांगों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।