Friday, November 21, 2025
Homeपंजाबबीजेपी नेता ने सिख अधिकारी को कहा खालिस्तानी, सीएम मान ने कहा...

बीजेपी नेता ने सिख अधिकारी को कहा खालिस्तानी, सीएम मान ने कहा…

बंगाल में संदेशखाली मुद्दे पर टीएमसी और बीजेपी के बीच टकराव चल रहा है। मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी संदेशखाली गये। इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। इस बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया और बीजेपी नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। जिस दौरान आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह पर किए गए कमेंट्स पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं और कहते हैं, ‘मैंने पगड़ी पहन रखी है, सिर्फ इस वजह से आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं। अगर मैंने पगड़ी न बांधी होती तो क्या आप ऐसी बात कहते?

वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब की राजनीति भी गरमा गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘बीजेपी नेता द्वारा बंगाल के एक सिख आईपीएस अधिकारी को देशद्रोही कहना बेहद निंदनीय है। आजादी बनाए रखने में पंजाबियों ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है। पंजाबियों को बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए।

वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एक्स पर लिखा कि,’मैं कल पश्चिम बंगाल में एक सिख पुलिस अधिकारी के खिलाफ अलगाववादी टिप्पणी करके सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के निंदनीय कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। दस्तार हमारी पहचान है और यह हमें हमारे महान गुरु साहिबान ने दी है। यह सदैव हमारी अपार देशभक्ति का प्रतीक रहा है। इसे बदनाम करने की कोशिश करने वाले और देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

5 हजार साल पुराना है लिपस्टिक का इतिहास, पहले कीड़ों को मारकर तैयार हुई लिपस्टिक

इस वीडियो के बारे में अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया ने लिखा कि, ‘बल्ले शेरा, ऐसी नफरत फैलाने वालों को जवाब देने का यही तरीका है। मैं भाजपा नेतृत्व से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि किसी भी सिख अधिकारी के खिलाफ घृणा अपराध बेहद निंदनीय है।’

वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने लिखा कि, ‘यही है सिखों के प्रति बीजेपी वालों की सोच? हर पगड़ी में उन्हें खालिस्तान दिखता है? उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’ अगर एक आईपीएस अधिकारी के साथ यह व्यवहार है तो आम सिखों के साथ ये लोग क्या करेंगे?’

RELATED NEWS

Most Popular