Wednesday, November 26, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिव455 ग्राम अफीम के साथ बाइक सवार काबू, ग्राहक का कर रहा...

455 ग्राम अफीम के साथ बाइक सवार काबू, ग्राहक का कर रहा था इंतजार

Jind News : सीआईए स्टाफ ने जींद जिले के गांव धमतान सहिब के खरल रोड पर बाइक सवार युवक को काबू कर उसके कब्जे से 455 ग्राम अफीम बरामद की है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकडे़ गए युवक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव धमतान साहिब के खरल रोड पर बाइक सवार युवक नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकाें का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां खडे़ बाइक सवार युवकों को काबू कर लिया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 455 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ मे युवक की पहचान गांव धमतान साहिब निवासी सोनू के रूप में हुई।

वहीं गढ़ी थाना पुलिस ने सीआईए कर्मी की शिकायत पर सोनू के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular