Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणावासियों के लिए बड़ी खबर ,बहादुरगढ़ से आसौदा तक दौड़ेगी मेट्रो, मिली...

हरियाणावासियों के लिए बड़ी खबर ,बहादुरगढ़ से आसौदा तक दौड़ेगी मेट्रो, मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम

हरियाणा।हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। बता दें कि बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है। यह कहना है रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा का। अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता भीम सिंह प्रणामी के कार्यालय पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीजेपी की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहचाने के लिए निर्देश दिए।रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य भी गिनवाये।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ से आसौदा गांव तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका काम भी शुरू होने वाला है। सांसद अरविंद का कहना है कि वह इस मेट्रो लाइन परियोजना को सांपला तक ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और अगले चरण में यह संभव भी हो सकता है। इतना ही नहीं नजफगढ़ से धासा बॉर्डर तक भी मेट्रो का काम उन्होंने जल्द शुरू होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की बहुत सारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं और बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी जोरों पर चल रहा है।

‘मोदी सरकार किसानों की आय दुगनी करने में लगी’
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दुगनी करने में लगी हुई है। जी-20 के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी का पूरा फोकस मेहमानों को भी मोटा अनाज परोसने पर था। ताकि छोटे किसान भी मोटा मुनाफा कमा सके क्योंकि मोटा अनाज सिर्फ वहीं किसान पैदा करते हैं जिनके खेतों में सिंचाई योग्य पानी नहीं पहुंच पाता।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular