Wednesday, May 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, रक्तदान के बाद युवक की...

रोहतक में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, रक्तदान के बाद युवक की मौत, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन

- Advertisment -

परिजन पिछले 18 घंटे से शव को सड़क पर रखकर सनफ्लैग अस्पताल के सामने बैठे हुए हैं। बड़ौदा के विधायक इंदुराज नरवाल भी रात के समय परिजनों के साथ धरना स्थल पर बैठे थे। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अभी तक भी परिजनों से कोई बातचीत नहीं की गई है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के एक निजी अस्पताल की घोर लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई। रोहतक शहर के शीला बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में रक्तदान के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय मनीष सोनीपत के गोहाना खंड के गांव मुंडलाना का रहने वाला था। मनीष ने सोमवार को रोहतक के शीला बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में रक्तदान किया था। आरोप है कि इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे चक्कर आने लगे और उसमे इतनी हिम्मत भी नहीं बची कि वह बाथरूम तक खुद जा पाता।

मनीष के चाचा ने कहा कि गांव की एक बुजुर्ग महिला पॉजिट्रॉन अस्पताल में एडमिट थी और उस की हार्ट सर्जरी होनी थी जिसके लिए 12 यूनिट खून माँगा गया था। खून देने के लिए सनफ्लैग अस्पताल में भेजा गया था। वहां अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी टेस्ट के खून लेना शुरू कर दिया। जब मनीष का खून लेने लगे तो खून देने के दौरान ही मनीष की हालत खराब होने लगी। उसने स्टाफ को इसके बारे में कहा तो स्टाफ कहने लगा कि जवान लड़का है कुछ नहीं होता। लेकिन मनीष की हालत खराब होती गई और यहाँ तक कि उसका बेड पर ही यूरिन निकल गया।

हॉस्पिटल के सामने घरना प्रदर्शन करते हुए परिजनमृतक के परिजनों का दावा है कि बार बार अस्पताल के स्टाफ को कहने के बावजूद उन्होंने मनीष को धमका कर वहां से भेज दिया। मनीष मुश्किल से घर पहुंचा। उसकी हालत देखते हुए उसे खानपुर मेडिकल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मनीष का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने उन्हें बताया है कि रक्तदान के समय तय सीमा से ज्यादा रक्त लिया गया। इस वजह से मनीष की हालत खराब हुई और समय पर इलाज न मिलने से उसकी जान गई है। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मंगलवार शाम मनीष के शव को गोहाना से लेकर रोहतक पहुंच गए और शीला बाईपास पर अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर में रोड जाम हो गया। हालांकि पुलिस के समझाने पर स्वजन सड़क से हट गए, लेकिन खबर लिखे तक अस्पताल के आगे धरने पर ही डटे थे।

मृतक मनीष के शव का मंगलवार को खानपुर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम हुआ है। इससे पहले मृतक के स्वजन और गोहाना पुलिस के बीच चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई है।

धरने में महिलाये भी शामिल

मनीष के परिजनों के अनुसार, परिवार की एक बुजुर्ग महिला रोहतक के एक निजी अस्पताल में दाखिल है। सोमवार को उसे रक्त की जरूरत थी। उसके लिए मनीष ने सोमवार को शीला बाईपास के आगे एक निजी अस्पताल के ब्लड बैंक से रक्त लेने के लिए बदले में रक्तदान किया था। मनीष की पत्नी राखी के अनुसार, इसके बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी। चिकित्सकों को जब उसने ये बात बताई तो उन्होंने उसे धमकाते हुए घर भेज दिया।

30 वर्षीय मृतक मनीष मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था, और अकेला कमाने वाला था। उसका 11 महीने का एक बेटा है और पत्नी गर्भवती है। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण परिजन देर रात तक विरोध जताते रहे। परिजनों ने कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे पीछे नहीं हटेंगे। अब परिवार वालों की मांग है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

परिजनों को समझाते हुए पुलिस अधिकारी

चौक के पास निजी अस्पताल के बाहर रोड पर शव रख धरने पर बैठे स्वजन को मनाने के लिए रात करीब 10 बजे डीएसपी रवि खुडिया पहुचे। उन्होंने मृतक की पत्नी राखी से शिकायत पत्र लेकर जांच का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर केस दर्ज न होने तक शव उठाने च धरना बंद करने से मना कर दिया। वहीं धरने को शहर के कई संगठनों ने समर्थन दे दिया है।

परिजन पिछले 18 घंटे से शव को सड़क पर रखकर सनफ्लैग अस्पताल के सामने बैठे हुए हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन प्रशासन की तरफ से भी अभी तक कोई मदद नहीं की गई है। महिला पुलिस समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। परिजनों द्वारा सोनीपत की तरफ जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से जाम किया हुआ है।बड़ौदा के विधायक इंदुराज नरवाल भी रात के समय परिजनों के साथ धरना स्थल पर बैठे थे। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अभी तक भी परिजनों से कोई बातचीत नहीं की गई है।

डीएसपी रवि ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने शिकायत दी है। जिसकी जांच की जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक दृष्टि से यह सामने आया कि मृतक रक्तदान करने आया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular