कल से नए महीने सितंबर की शुरुआत होने वाली है। नए महीने के साथ ही कुछ नए बदलाव भी होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। ये बदलाव रसोई गैस से लेकर शेयर बाजार, पेट्रोल से लेकर बैंकिंग में होने जा रहा है। आइए जानते हैं 1 सितंबर से देश में कौन से कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
2,000 के नोट को बदलने का आखिरी मौका
मई के महीने में ही आरबीआई ने 2,000 के नोट बंद होने की घोषणा की थी। देशवासियों को नोट बदलने के लिए चार महीने का वक्त दिया गया था। 30 सितंबर को ये डेडलाइन खत्म होने वाली है।
एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती
केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है। सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए की छूट मिलेगी। 1 सितंबर से गैस सिलेंडर के लिए 200 रुपए कम चुकाने होंगे।
सीएनजी-पीएनजी की कीमत
एलपीजी के दाम के साथ ही सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी तेल कंपनियां हर महीने बदलाव करती हैं। हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव होता है। संभावना है कि इस बार भी पहली तारीख को इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है।
आधार कार्ड अपडेट
यूडीएआई ने 14 सितंबर 2023 तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन दी है।
क्रेडिट कार्ड पर लगेगा चार्ज
एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2023 से मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Magnus Credit Card) के लिए 12,500 रुपये का वार्षिक शुल्क लेना शुरू करेगा
also read: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक सूचना, ध्यान दें