रोहतक के सांपला में सोमवार को ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिसर कार्यालय पर ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल सदस्यों ने ताला जड़ दिया। इसके लिए उन्होंने ऑफिस से सभी स्टाफ को बाहर निकला दिया और फिर प्रदर्शन किया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बीडीसी सदस्यों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बीडीसी सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे ताला नहीं खोलेंगे।
प्रदर्शन को लेकर बीडीसी सदस्यों ने कहा कि सांपला में 18 बीडीसी सदस्य हैं। यहां के अधिकारी-कर्मचारी मनमानी करते हैं और विकास कार्यों में भी अड़चन पैदा करते हैं।ब्लॉक समिति सांपला के चेयरमैन टीनू खत्री व वाइस चेयरमैन सुनील मलिक ने कहा कि डेढ़ साल हो चुका है। उनके काम नहीं हो रहे। बीडीपीओ कार्यालय में हेड क्लर्क खुद के निजी काम करवाता है। ना तो किसी मेंबर को पूछा जाता है और ना ही चेयरमैन को। ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए।वहीं इसको लेकर एसडीएम को भी शिकायत दी थी। सुनवाई न होने पर सदस्यों ने सोमवार को मीटिंग करके ऑफिस बंद कर दिया।