Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबBathinda Military Station पर फायरिंग, आरोपी जवान हिरासत में

Bathinda Military Station पर फायरिंग, आरोपी जवान हिरासत में

Bathinda military station, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में पंजाब पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद पुलिस के सामने जा कर अपना जुर्म कबूल किया है. उसका कहना है कि आपसी रंजिश कारण चार जवानों को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

चारों जवान उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया करते थे. गरिफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां उसे तीन दिन यानी 20 अप्रैल के लिए रिमांड पर भेजा गया है.

आपको बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार (12 अप्रैल) सुबह फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दो नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ एफआईआर लिखी थी. आरोपी गनर देसाई मोहन पांच दिन तक जांच टीम के साथ घूमता रहा और मनगढ़ंत कहानी से गुमराह करता रहा जब तक बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी हथियार छिपा चुका था.

MSP में वैल्यू कट के विरोध में किसानों ने रोकी ट्रेनें, फैसले को रद्द करने की मांग

घटना के बाद देसाई मोहन मेजर शुक्ला के पास मासूम चेहरा लेकर गया अधिकारियों ने उसकी बात मान ली और थाना कैंट में दर्ज करवाई एफआईआर में उसे चश्मदीद के तौर पर जांच में शामिल किया. जानकारी के अनुसार देसाई मोहन आंध्र प्रदेश का रहने वाला है, वह बठिंडा कैंट में 2021 से तैनात है.

हर तरह से चांज पड़ताल करने के बाद भी जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने घटना सीन को रिक्रिएट किया तब पुलिस को उस पर सक हुआ साथ ही इस बीच पूछताछ में अपना बयान भी बदल रहा था पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो चश्मदीद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular