Thursday, June 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकवकील के चैंबर में चोरी करने वाले गिरफ्तार, दोनों आरोपी चचेरे भाई

वकील के चैंबर में चोरी करने वाले गिरफ्तार, दोनों आरोपी चचेरे भाई

- Advertisment -

रोहतक कोर्ट में चोरी, वकील के चैंबर से चुरा ले गए थे सामान, दो चचेरे भाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के कोर्ट स्थित वकील के चैंबर में चोरी की वारदात सामने आई। चोरी उस समय हुई जब वकील तारीख पेशी पर गया हुआ था। वहीं पीछे से दो चचेरे भाईयों ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल गांव खिड़वाली निवासी दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।

वकील संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह तारीख पेशी पर गया हुआ था। जब तारीख पेशी से वापस आया तो चैंबर से सामान चोरी हो चुका था। उसके चैंबर से म्यूजिक सिस्टम व सफेद रंग की जैकेट चोरी की थी। उन्होंने बताया था कि शाम को एक अज्ञात व्यक्ति चैंबर पर आया हुआ था।

उन्होंने शक के आधार पर पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम गांव खिड़वाली निवासी कुलदीप बताया। उसने अपने ताऊ के लड़के प्रदीप व दोस्त सुधीर के भी इस चोरी में शामिल होने की बात कही। सुधीर व प्रदीप नीचे खड़े थे। जब उन्हें पकड़ने के कोशिश की तो वे मौका पाकर भाग गए।

आर्य नगर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिवक्ता संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी थी। जांच के दौरान चोरी की वारदात में शामिल गांव खिड़वाली निवासी प्रदीप व कुलदीप को गिरफ्तार किया है। दोनों आपस में चचेरे भाई है। जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular