Wednesday, May 22, 2024
Homeहरियाणाजींदनशीली दवा के साथ 2 युवक गिरफ्तार, बैग में 7700 प्रतिबंधित गोलियां...

नशीली दवा के साथ 2 युवक गिरफ्तार, बैग में 7700 प्रतिबंधित गोलियां मिली

- Advertisment -

बरामद दवाओं में ट्रामाडोल 100 एमजी की प्रतिबंधित 3500 गोलियां मिली। इसके अलावा 4200 गोलियां एलप्राजोलम की मिली, यह भी प्रतिबंधित और नशीली दवा मानी जाती है। डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी दवाओं की गिनती करवाई गई और इन्हें सील किया गया।

- Advertisment -

जींद। जींद में नशीली दवाओं के साथ दो बाइक सवार युवकों को काबू किया गया है। उचाना में हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो हिसार टीम ने दो युवकों को 7700 प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ काबू किया है। उसके खिलाफ उचाना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नारकोटिक्स ब्यूरो के हिसार यूनिट के ASI संजय कुमार को सूचना मिली थी कि गांव छात्तर निवासी अशोक कुमार नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करता है। वह छात्तर से करसिंधू की तरफ आने वाला है। इस पर उनकी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर वहां आने -जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।

इसी दौरान छात्तर गांव से उचाना की तरफ बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वह अपनी बाइक को वापस घुमाने लगे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास मौजूद बैग में तलाशी ली तो उसमें से नशीली दवाएं दिखी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर जुलाना सिंचाई विभाग एसडीओ जितेंद्र दहिया बुला कर उनकी मौजूदगी में बैग को खंगाला गया तो इसमें 7 डिब्बे नशीली गोलियों के मिले।

बरामद दवाओं में ट्रामाडोल 100 एमजी की प्रतिबंधित 3500 गोलियां मिली। इसके अलावा 4200 गोलियां एलप्राजोलम की मिली, यह भी प्रतिबंधित और नशीली दवा मानी जाती है। डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी दवाओं की गिनती करवाई गई और इन्हें सील किया गया।

बाइक सवार पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव छात्तर निवासी अमित और अशोक के रूप में हुई। उचाना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जो नशीली दवाएं मिली है, वह गुजरात से लाई गई हैं। आरोपी दवाओं को कहां सप्लाई करने वाले थे और कहां से लेकर आए थे, पुलिस अब इस बारे में जांच करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular