चंडीगढ़। हरियाणा में एंटी करेप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई सामने आयी आई है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसीबी ने एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत सरकारी पैसों का दुरुपयोग करते हुए इसका भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एसीबी द्वारा 10 वरिष्ठ अधिकारियों और 4 निजी व्यक्तियों यानी कुल मिलाकर 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सरकारी पैसों का किया गलत इस्तेमाल
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सहकारी समितियों के सहायक रजिस्ट्रार और जिला रजिस्ट्रार ने व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए पैसे का गलत इस्तेमाल किया। आरोपितों द्वारा आधिकारिक खातों के पैसों का गलत तरीके के इस्तेमाल किया गया। आरोपितों द्वारा जालसाजी कर के ट्रैक को छिपाने का भी प्रयास किया। इसको लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गहराई के सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।