Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की नहर में डूबकर एक और युवक लापता, तलाश में जुटी...

रोहतक की नहर में डूबकर एक और युवक लापता, तलाश में जुटी NDRF, नहीं लगा सुराग

रोहतक। रोहतक की नहर में आये दिन किसी न किसी युवक के डूबने का मामला सामने आता ही रहता है तो वहीँ बदमाशों के लिए हत्या कर शवों को डंप करने का भी आसान रास्ता है। अब रोहतक से गुजर रही जुई फीडर नहर में एक युवक के डूबने की सुचना है। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तलाशने के लिए NDRF की टीम भी जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था, इसी दौरान वह नहर में डूब गया। युवक हिसार जिले के गांव पुट्‌ठी का रहने वाला है।

युवक की पहचान हिसार जिले के गांव पुट्‌ठी निवासी करीब 21 वर्षीय आशीष के रूप में हुई। जो फाग के दिन रोहतक जिले के गांव सैमाण के पास से गुजरने वाली जुई फीडर नहर में दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था। इसी दौरान वह नहर में डूब गया, वहीं आसपास के लोगों ने इसका पता लगने के बाद बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं सके। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया, जिसने भिवानी तक नहर में युवक की तलाश की।

बताया जा रहा है कि आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जो पढ़ाई के साथ-साथ महम कोर्ट में मुंशी का काम भी सीख रहा था। हालांकि, उसकी एक बहन भी है। महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि युवक के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular