Wednesday, May 1, 2024
Homeदेशकंपकंपाती ठंड से बचने के लिए जलती चिता के सामने लेट गया...

कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए जलती चिता के सामने लेट गया बुजुर्ग, दिल तोड़ने वाला वीडियो आया सामने

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग इस ठंड से बचने के लिए अलग-अलग सहारा ले रहे हैं। गर्म कपड़े पहन रहे हैं, आग के अलाव के सामने बैठ रहे हैं, रजाई में दुबके बैठे हैं। लेकिन इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में जो लोग बेघर हैं उन पर क्या बीतती है ये वो लोग ही जानते हैं। इस कंपकंपाती ठंड में एक बुजुर्ग का दिल चीर देने वाला वीडियो कानपुर से सामने आया है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

इस वीडियो को दिलीप सिंह (@dileepsinghlive) नाम के यूजर ने X पर पोस्ट किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति शमशान घाट पर जलती चिता के बगल में लेटा नजर आ रहा है। ठंड इतनी ज्यादा है कि पूरे शमशान में उस व्यक्ति के अतिरिक्त वहां कोई और नहीं दिख रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, कानपुर में ठंड बहुत पड़ रही है। एक गरीब और बेघर बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए भैरव घर (शमशान) में लेट गए…। ये बुजुर्ग की बेबसी और लाचारी ही है, कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए जल रही लाशों के बीच लेटना पड़ा…।

जब कुछ लोगों ने बुजुर्ग से पूछा कि वह क्यों इस तरह से चिता के बगल में लेटा हुआ है तो उन्होंने जवाब दिया कि वो ठंड लगने पर यहां आकर लेट गये हैं। इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

kanpur video comment 2

ये भी पढ़ें- हेयर स्ट्रेटनिंग और कलरिंग कराने वाले सावधान, शरीर के इन अंगों में कैंसर का खतरा

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular