Thursday, November 28, 2024
Homeटेक्नोलॉजीनए साल से Amazon Prime यूजर्स को देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

नए साल से Amazon Prime यूजर्स को देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

यदि आप भी Amazon Prime Video का इस्तेमाल करते हैं तो साल 2024 की शुरुआत के साथ ही आपको जोरदार झटका लगने वाला है। इसके लिए तैयार रहें। नए साल से अमेजन प्राइम वीडियो पर आपको स्ट्रीमिंग ऐप देखते हुए विज्ञापन को देखना पड़ेगा। यदि आप इस विज्ञापन को नहीं देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। यानि की ऐड फ्री सर्विस लेनी पड़ेगी।

ऐड फ्री सर्विस लेने के लिए आपको हर महीने 250 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ेंगे। यह चार्ज जनवरी 2024 से लगाया जायेगा। The Verge के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 29 जनवरी से अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में अमेजन प्राइम वीडियो पर ऐड दिखाना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद ऐप सर्विस को फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में लागू किया जाएगा। लेकिन इस ऐड सर्विस को भारत में लॉन्च किया जाएगा या फिर नहीं, बरहाल इससे संबंधित अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से पंजाब-हरियाणा, यूपी तक ठंड और कोहरे का सितम, 134 फ्लाइट्स और 22 ट्रेनें रद्द

दुनिया के अन्य देशों के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो भारत में काफी पॉपुलर है। अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से 4K रेजोल्यूशन में फिल्में और टीवी शो ऑफर करता है। यह सर्विस स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मौजूद है। आप एक साथ चार डिवाइस पर प्राइम वीडियो देख सकते हैं।

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो की कीमत 1,499 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन में फ्री डिलीवरी के साथ प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग और प्राइम रीडिंग की सुविधा मिलती है। यह सर्विस अमेरिका जैसे मार्केट में उपलब्ध है। वहीं भारत में हर महीने में इसकी कीमत 799 रुपए है। वीडियो प्राइम मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपये है, जिससे प्राइम वीडियो ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन या टैबलेट पर सभी कंटेट को पहुंचाने की अनुमति है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular