Delhi News: ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राजनीतिक दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार और सेना का समर्थन किया और कहा कि जो भी कदम सरकार उठाएगी हम सबका समर्थन रहेगा।
बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, “…Political parties are the voice of the people and the leaders speaking in one voice. I think it is also one of our successes… It is not good to tell about the continuation… pic.twitter.com/m8unS4wjtI
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि खरगे जी ने कहा, कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम डिसकस नहीं करना चाहते।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi said, “We have extended our full support to the government. As Mallikarjun Kharge ji said, they (the government) said that there are a few things that we don’t want to discuss.” pic.twitter.com/MiFhaHoDLm
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है।
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “The government has a golden opportunity in Kashmir to confront Pakistan and adopt Kashmiris. Those who have lost their lives in Poonch should be declared terrorist victims, and the government should… pic.twitter.com/LplctIj4LU
— ANI (@ANI) May 8, 2025
बता दें कि इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की थी और उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य अभियान के बारे में औपचारिक रूप से जानकारी दी थी।