Thursday, March 13, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवAll England Open Badminton Championships: भारत ने की मिलीजुली शुरुआत, लक्ष्य सेन...

All England Open Badminton Championships: भारत ने की मिलीजुली शुरुआत, लक्ष्य सेन पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंचे; चोट के बाद लौटीं सिंधु पहले ही दौर में बाहर

All England Open Badminton Championships: बैडमिंटन की दुनिया के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने अभियान की मिलीजुली शुरुआत की। दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार पीवी सिंधु चोट के बाद वापसी कर रही हैं। हालांकि, 29 साल की सिंधु को उस समय निराशा हाथ लगी, जब उन्हें कोरियन खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग से पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता रही हैं सिंधु
एक घंटे से अधिक समय तक हुई कांटे की टक्कर में सिंधु को दक्षिण कोरिया की किम गा-यून ने 19-21, 21-13, 21-13 से हराया। मांसपेशियों में लगी चोट के बाद फिट होकर बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी कर रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने पहले ही गेम में कोरियाई खिलाड़ी के सामने कड़ी चुनौती पेश की। हालांकि, दबाव वाली परिस्थितियों में किम बीस साबित हुईं और सिंधु उन्हें मात नहीं दे सकीं। दबाव बनाने के बाद किम ने मैच पर पकड़ मजबूत की और सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरे और तीसरे गेम में सिंधु को 21-13, 21-13 से मात दी।

कोरिया की ओलंपिक चैंपियन ने चीनी खिलाड़ी को दी मात, अगले दौर में पहुंचीं
इसी टूर्नामेंट के एक अन्य अहम मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैंपियन आन से-यंग ने चीन की गाओ फांग जीए को 21-16, 21-14 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

लक्ष्य सेन अगले दौर में पहुंचे
दूसरी तरफ पुरुष एकल में भारत की तरफ से ताल ठोक रहे युवा लक्ष्य सेन दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, एक अन्य शटलर प्रणय को हार का मुंह देखना पड़ा। अब प्रणय भी टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो चुके हैं। लक्ष्य सेन ने पहले दौर में चीनी ताइपे के सू ली यैंग के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल की। दूसरे दौर में सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। सेन उन्हें पेरिस ओलंपिक में पटखनी दे चुके हैं।
India Wins Champions Trophy: टीम इंडिया ने इन पांच कारणों से जीती चैंपियंस ट्रॉफी, कप्तान रोहित ने खुद तैयार किया मंच
कड़े मुकाबले में ऐसे जीते लक्ष्य सेन
पहला गेम 13-21 के बड़े अंतर से हारने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की। दूसरे गेम में भी उन्हें प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली। एक समय मुकाबला 17-17 की बराबरी पर था, लेकिन लक्ष्य ने दबाव बनाया और लगातार चार अंक हासिल कर 21-17 से दूसरा गेम अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक गेम में भी एक-एक अंक के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। एक समय मुकाबला 15-15 से बराबर था, लेकिन उन्होंने चीनी ताइपे के यैंग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और लगातार छह प्वाइंट हासिल कर गेम को 21-15 से अपने नाम किया।

प्रणय फ्रांस के खिलाड़ी से हारकर बाहर
दूसरी तरफ एक अन्य भारतीय शटलर एचएस प्रणय को फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के हाथों मात मिली। फ्रांसिसी खिलाड़ी पर शुरुआती दबाव बनाने के बाद भी प्रणय को अंत में हार का मुंह देखना पड़ा। पोपोव ने उन्हें 19-21, 16-21 से हराया।

NCAAFS 2025: खेल मंत्रालय करेगा सख्ती, अब राष्ट्रीय कोड में बड़े बदलावों की तैयारी, आयु धोखाधड़ी पर आजीवन प्रतिबंध जैसे प्रावधान

मिश्रित युगल में भी निराशाजनक आगाज
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी गुओ शिन वा और चेन फेंग हुइ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने उतरी भारतीय जोड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा। हार के साथ ही भारत की सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular