Friday, March 21, 2025
Homeबिहारबिहार के 13 जिलों में भंयकर बारिश का अलर्ट

बिहार के 13 जिलों में भंयकर बारिश का अलर्ट

Bihar Rain : बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज सुबह से राजधानी पटना में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पटना, अरवल और जहानाबाद के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 21 और 22 मार्च को 17 जिलों में गंभीर चेतावनी जारी की है जबकि आईएमडी ने इस टाइम पीरियड में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट (Bihar Rain Alert) 

मौसम विभाग की ओर से समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) हल्की बारिश की आशंका जाहिर की गई है.

आने वाले 3-4 दिनों तक राज्य के तापमान में गिरावट तय है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार ओडिशा के मध्य भाग से दक्षिण विदर्भ तक दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए एक ट्रफ रेखा बनी है. जिसकी वजह से बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. साथ ही कई जगहों पर सतही हवा के 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे चलने की संभावना है

सतर्क और सावधान रहने की सलाह

बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि वो सतर्क और सावधान रहें. अगर आप कहीं खुले में हो तो जल्दी से किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular