Madhya Pradesh weather: मध्यप्रदेश में चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में ओला गिरने, भारी बारिश और तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से बड़वानी, खरगोन और खंडवा में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है, जबकि सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
Madhya Pradesh weather: बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
बड़वानी, खरगोन और खंडवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर में 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी. भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, इंदौर और मंदसौर में बादल छाए रह सकते हैं.
तापमान में गिरावट दर्ज
अप्रैल के पहले हफ्ते में तेज गर्मी पड़ने की आशंका थी लेकिन इस बदलाव की वजह से मौसम के तापमान में गिरावट होगी. बदलते मौसम को देखते हुए किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है.
क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बदलते मौसम को लेकर बताया कि, दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ गुजर रहा है. इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी इस क्षेत्र से सक्रिय हो रहा है. यही वजह है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों से शुरू होकर पूरे मध्यप्रदेश में मौसम बदलने वाला है.
इतना रहा अधिकतम तापमान
सोमवार को भोपाल में अधिकतम 35.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 19.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में अधिकतम 35.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में अधिकतमत 36.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 14.8 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम 36.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.