रोहतक में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति है। नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया GRAP-IV लागू हो चुका है तथा नगर निगम द्वारा GRAP के नियमों की अनुपालना करवाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा चुकी है व नगर निगम की टीमें निरंतर निगम क्षेत्र में निरीक्षण कर रही है, जो व्यक्ति नियमों की उलंघन्न करते पाये जाते उन कार्यवाही की जा रही है।
प्रदूषण की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा एंटी स्मॉग गन व पानी के टैंकरों से सड़कों व पौधों पर पानी का छिड़काव का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा एंटी स्मॉग टावर निरंतर चालू है। स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मैकेनिकल स्वीपिंग करते हुए साथ-साथ में पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम, रोहतक प्रदूषण की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है। भवन निर्माणों पर आगामी आदेशों तक रोक लगाई गई है तथा भवन निर्माण सामग्री को ग्रीन मैट से कवर करवाया जा रहा है। गुरुवार को नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए 18 चालान कर 27000 रुपये का वसूला गया । जिसमें भवन निर्माण करने व निर्माण कार्य को ग्रीन मैट से कवर न करने वालों के चालान किए गए। नगर निगम की सभी टीमों को आदेश दिए गए कि नियमों की अनुपालना सख्ती से करवाई जाए तथा नियमों की अवेहलना करने वालों के चालान सुनिश्चित किए जाए।
उन्होंने आमजन से पुनः अपील की है कि नगर निगम, रोहतक का प्रदूषण की रोकथाम के कार्य में सहयोग करें। निर्माण कार्यों को आगामी आदेशों तक बंद रखें, भवन सामग्री को ग्रीन मैट से कवर रखे, C&D Waste को खाली स्थान पर न डालें, सिंगल यूज/ प्रतिबंद्वित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, कूड़े में आग न लगाये तथा कूड़ा इधर-उधर न डालकर उसे नगर निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ी में ही डालें।