Thursday, May 2, 2024
HomeरोजगारAir India इस साल 1,000 से ज्यादा पायलटों को करेगा हायर

Air India इस साल 1,000 से ज्यादा पायलटों को करेगा हायर

Air India Job: एयर इंडिया (Air India Job) की ओर से 1,000 पायलटों की नियुक्ति करने की घोषणा की गई है। अपने नेटवर्क और फ्लीट का विस्तार करने के लिए एयर इंडिया की ओर से ये कदम उठाया गया है। 1,000 पायलटों में कैप्टन और ट्रेनर्स भी शामिल होंगे। फिलहाल एयर इंडिया के पास 1,800 से ज्यादा पायलट हैं। एयर इंडिया ने  बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) से 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया है जिसके लिए नए पायलटों की नियुक्ति की जायेगी। 220 विमान बोइंग से ऑर्डर किए गए हैं। इनके लिए ही एअर इंडिया को और कर्मचारियों की जरूरत है।

पायलटों को हायर करने के लिए एयरइंडिया ने ऐडवर्टाइजमेंट निकाला (Air India Job) 

पायलटों को हायर करने के लिए एयरइंडिया की ओर से ऐडवर्टाइजमेंट निकाला गया है। इसमें लिखा है कि हम अपने A320, B777, B787 और B737 फ्लीट में कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर्स के साथ-साथ ट्रेनर्स के लिए जॉब ऑफर कर रहे हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि 500 ​​से ज्यादा विमान उसके बेड़े में शामिल हो रहे हैं।

एयर इंडिया ने मोटे सैलेरी पैकेज का दिया ऑफर 

साल की शुरुआत में खबर आयी थी कि एयर इंडिया पदों के लिए सालाना 02 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज देने के लिए तैयार है। यह आकर्षक पैकेज का ऑफर बोइंग के बी777 विमानों (Boeing B777 Aircrafts) के कैप्टन पद के लिए है। ऐस कहा जा रहा था कि कुशल पायलटों की कमी के कारण एयर इंडिया इस तरह का भारी-भरकम पैकेज ऑफर कर रही है। पायलट के अलावा अन्य पदों के लिए भी एयर इंडिया की ओर से भर्तियां निकाली गई है।

रतन टाटा को सैलरी स्ट्रक्चर से नाराज कर्मचारियों ने लिखा पत्र

एअर इंडिया के 1,500 से ज्यादा पायलटों  सैलरी स्ट्रक्चर के मामले को लेकर टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा को पत्र लिखा है और HR डिपार्टमेंट की शिकायत की है।  17 अप्रैल को सैलरी की नई संरचना का ऐलान किया था जिसे पायलटों ने इंकार कर दिया था।

इन देवी-देवताओं की मूर्ति को कभी घर में स्थापित ना करें

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular