Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकजींद सिरसा के बाद रोहतक में भी छात्राओं के गुमनाम पत्र ने...

जींद सिरसा के बाद रोहतक में भी छात्राओं के गुमनाम पत्र ने मचाया हड़कंप, डीसी के नाम लिखा गया

जींद सिरसा के बाद रोहतक के महम क्षेत्र की छात्राओं ने दो अध्यापिकाओं के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, टीचरों पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शिकायती पत्र

महम। जींद सिरसा में अपने ही स्कूल कॉलेज के टीचर्स के खिलाफ गुमनाम पत्रों ने विधानसभा तक हंगामा कर दिया था लेकिन अब रोहतक के महम क्षेत्र के एक गांव के स्कूल का एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। यह पत्र भी छात्राओं ने डीसी को लिखा है। लेकिन इस बार ये पत्र किसी अध्यापक या प्रिंसिपल के खिलाफ नहीं बल्कि दो अध्यापिकाओं के खिलाफ लिखा गया है। अध्यापिकाओं के खिलाफ जो आरोप छात्राओं ने लगाए हैं वे काफी हैरान कर देने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार खरकड़ा गांव के एक विद्यालय की छात्राओं ने डीसी रोहतक को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने स्कूल में पढ़ा रही दो अध्यापिकाओं पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। डीसी के नाम पत्र लिख उन्होंने दोनों महिला अध्यापिकाओं का खरकड़ा गांव के स्कूल से तबादला करने की गुहार लगाई है। छात्राओं की ओर से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छात्राओं का कहना है कि स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका उनकी कक्षाओं में बैठकर एक विद्यालय में कार्यरत एक जेबीटी अध्यापक व बलंभा स्कूल के प्राचार्य के साथ फोन पर गंदी-गंदी बातें करती है। जब वह फोन पर बात करती है तो स्पीकर ऑन कर लेती है। छात्राओं का कहना है कि इसके अलावा स्कूल की एक अन्य अध्यापिका फैशन के नाम पर जींस व छोटे छोटे कपड़े पहनकर आती है। जिससे उनका पूरा शरीर दिखाई देता है।

छात्राओँ का कहना है कि उन्होंने दोनों अध्यापिकाओं की शिकायत महिला खंड शिक्षा अधिकारी से की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। डीसी को लिखे पत्र में कहा कि वे जानबूझकर शिकायत पत्र में अपना नाम नहीं लिख रहीं, क्योंकि अध्यापिकाओं को इस बारे में पता चल गया तो उनका स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। उन्होंने डीसी से दोनों अध्यापिकाओं का यहां से कहीं ओर तबादला करने की गुहार लगाई हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular