Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणामहाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में यूजी और पीजी के लिए एडमिशन...

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में यूजी और पीजी के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू

करनाल स्थित महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर और एमएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर में दाखिले की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर और एमएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर में एडमिशन लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर की 120 सीट, एमएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर की 10 सीटों के लिए इच्छुक विद्यार्थी 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता 12 वीं कक्षा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत और एससी ओर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 47.5 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

कुलपति ने बताया कि लिखित परीक्षा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा आयोजित की जाएगी। दाखिला प्रक्रिया, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उपलब्ध सीटों की जानकारी आदि सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in और mhu.ac.in पर उपलब्ध हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular