रोहतक। रोहतक में अक्षय तृतीया पर प्रशासन की बाल विवाह करने वालों पर पैनी नजर रही। इसी के तहत महम खंड के लाखन माजरा के गांव खरक जाटान में में शुक्रवार को पुलिस और बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने नाबालिग दुल्हन की शादी रुकवा दी। लड़की को बालिग होने में अभी 14 दिन बाकी थे। परिजनों ने प्रशासन को लिखकर दिया कि वे बेटी के बालिग होने पर ही शादी कराएंगे। इसके बाद जींद से आई बरात वापस दुल्हन के बिना बैरंग लौट गई।
जींद से बरात आ चुकी थी और जैसे ही बरात आई तो बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंद्र कौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। इस दौरान लड़के की उम्र 21 वर्ष पाई गई और लड़की की उम्र बालिग होने में 14 दिन कम मिले। लड़की 24 मई को बालिग होगी। वहीं दोनों को पक्षों को चेतावनी दी गई और बरात को वापस भेज दिया गया। करमिंद्र कौर ने बताया कि 2022-23 में जिले में बाल विवाह से संबंधित 15 शिकायत – आईं, 12 मामलों में शादी रुकवाई व तीन पर पुलिस कार्रवाई की गई। वर्ष 2023-24 -24 में जिले में बाल विवाह से संबंधित सात शिकायतें आई, इनमें छह मामलों में शादी स्थगित करवाई गई, जबकि एक मामले में सूचना गलत पाई गई। इस वर्ष के पहले माह में यानि अप्रैल में बाल विवाह की दो शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए दोनों शादियां रुकवा दी गई।
बता दें शुक्रवार को अक्षय तृतीया होने के चलते दिनभर बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम की नजर शादियों पर रही। इनमें एक शिकायत लाखनमाजरा से आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए शादी स्थगित करवा दी। बता दें कि अक्षय तृतीया को लेकर पहले ही जिले में बाल विवाह जैसी घटना न हो, जिले में संरक्षण एवं वाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला बाल कल्याण इकाई, सभी जिला परियोजना अधिकारियों व एमडीडी संस्था के साथ मिलकर बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।