रोहतक। रोहतक के एक शॉपिंग मॉल में बड़ा हादसा होते होते रह गया। एसी कंप्रेसर में गैस डालते समय दो मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गए। मॉल में लगे एसी के कंप्रेसर में गैस डालते वक्त आउटडोर की पाइप लीक होने से निकलने वाली गैस की भाप से यह हादसा हुआ। यह हादसा स्टोर रूम के अंदर गैस डालने की प्रक्रिया के दौरान हुआ है। दोनों का पीजीआई के ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है।
यूपी निवासी जुनैद ने बताया कि शाहिद और शाहरूख दोनों ही यूपी अमरोहा के काकासराय के रहने वाले हैं और यहां एसी का काम करते हैं। बुधवार को मॉल में गैस डालने के दौरान यह हादसा हुआ है। जैसे ही आउटडोर की गैस को चेक किया गया तो एकदम से गैस बाहर निकल आई और उसकी भाप से सिर के बाल और त्वचा जल गई।
हालांकि इतना नुकसान नहीं हुआ है, दो से तीन दिन में पीजीआई से छुट्टी मिल सकती है। दूसरे राज्य के होने के चलते पुलिस ने भी इस मामले में दोनों घायलों से पूछताछ की है। साथ में आए तीसरे मिस्त्री ने गैस नट को बंद कर उस पर काबू पाया। मॉल के मैनेजर व अन्य स्टाफ के माध्यम से दोनों को पीजीआई में उपचार के लिए पहुंचाया गया।