Wednesday, October 8, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में होटल की छत से गिरने से निजी कंपनी के मैनेजर...

रोहतक में होटल की छत से गिरने से निजी कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Rohtak News : रोहतक में बजरंग भवन के पास एक होटल में बुधवार देर रात को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला 34 वर्षीय गौरव निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। वह होटल में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि देर रात बाथरूम के लिए उठा तो छत से नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी लोगों को गुरुवार सुबह लगी जब उसका शव नीचे पड़ा मिला। होटल की जिस छत से गौरव नीचे गिरा है वहां दीवार ही नहीं थी। वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए है।

वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर एंगल से जांच जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular