Sunday, August 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 2 बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

रोहतक में 2 बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Rohtak News : रोहतक जिले के निंदाना गांव के पास 2 बाइकों की भिड़ंत एक बाइक सवार भिवानी निवासी युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक की पहचान गांव बड़ेसरा निवासी संदीप के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गांव बड़ेसरा निवासी 25 वर्षीय संदीप अपनी बुआ के पास बाइक पर सवार होकर लाखनमाजरा जा रहा था। इसी दौरान गांव निंदाना के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमे संदीप और दूसरी बाइक चला रहा गांव बैंसी निवासी हन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने महम के अस्पताल में भर्ती कराया  जहां पर डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

वहीं हन्नी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद  पीजीआई रोहतक रेफर किया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के चाचा ने पुलिस को शिकायत दी है।

महम थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि गांव बड़ेसरा निवासी धर्मेंद्र निवासी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों काे सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular