Tuesday, May 7, 2024
HomeहरियाणाAccident in jind : सड़क हादसाें में महिला समेत दो की मौत,...

Accident in jind : सड़क हादसाें में महिला समेत दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

- Advertisment -
- Advertisment -

jind News : जींद जिले में नेशनल हाईवे 152डी तथा जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसाें में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, झुंझनू (राजस्थान) निवासी नंदलाल अपने परिवार के साथ पंचकूला शादी में शामिल हो कर गाड़ी में सवार होकर नेशनल हाईवे 152डी से घर लौट रहा था। गांव भैरवखेड़ा के निकट पहुंचा तो अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दिए। जिससे उनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई। जिसमें नंदलाल, उसकी पत्नी रूकमणी, उसकी पोती नेहा तथा पलक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने चारों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने रूकमणी को मृत घोषित कर दिया। जबकि नंदलाल तथा पलक की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

जुलाना मंडी से लौट रहे किसान मौत

गांव गतौली निवासी कृष्ण बीती रात जुलाना मंडी में गेहूं डालने गया हुआ था। देर रात को जब वह बाइक से घर लौट रहा था तो जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर जैजवंती गौशाला के निकट सामने से आ रही टाटा एस गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। गंभीर हालात में कृष्ण को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि सड़क हादसो में दो लोगो की मौत हुई। शवों के पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों के परिजनाें की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular