Tuesday, August 19, 2025
HomeGT एक्सक्लूसिवजींद में चार साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, घर का...

जींद में चार साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, घर का इकलौता चिराग था

Jind News : जींद जिले में सिंधवी खेड़ा गांव में ट्रक से कुचलने से 4 साल के इकलौते बच्चे की मौत हो गई है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना क्षेत्र के गांव हथवाला निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सिंधवी खेड़ा गांव में साली राखी के परिवार मे प्रोग्राम में आया था। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसका चार वर्षीय बेटा दीपांशु मकान के बाहर सड़क पर साइड में खड़ा हुआ था। इसी दौरान गोहाना रोड की तरफ एक तेज रफ्तार में ट्रक दीपांशु के सिर के ऊपर से गुजर गया। वहीं हादसे के बाद  ड्राइवर ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया।  हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार के लाेग दीपांशु को सिविल अस्पताल जींद में लेकर गए  जहां डाक्टरों ने उसके बेटे दीपांशु को मृत घोषित कर दिया।

वहीं  संदीप ने लगाया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की और एक लड़का दीपांशु था। हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मृतक बेटे के पिता संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-  करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, चुनाव आयोग से मांगा जवाब

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular